बिलासपुर जिले में 141 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, शहरी क्षेत्र में संक्रमित ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में घटे
बिलासपुर. रविवार को जिले में 141 नए संक्रमित मरीजो की पहचान की गई है,जिनमे 124 शहरीय क्षेत्रों के तो अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से जिनमे कोटा से 2, तखतपुर से 5, बिल्हा से 7, मस्तूरी से 2 और जांजगीर जिले से एक मरीज की पुष्टि हुई है, इन मरीजो में 92 मेल और 49 फीमेल है, जिनमें 2 साल के मासूम से लेकर 68 साल तक के बुजुर्ग शामिल है। आज मिले नए संक्रमितों में रेलकर्मी, मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, सिम्स कर्मी, हाईकोर्ट कर्मचारी, बैंककर्मी सहित निजी हॉस्पिटल के लोग कोरोना के गिरफ्त में आए है, इनमें एसबीआई कॉलोनी के 27 वर्षीय फीमेल, 20 और 52 वर्षीय व्यक्ति शामिल है, इसी तरहा रेल्वे कॉलोनी से 59 वर्षीय बुजुर्ग सहित 49 वर्षीय डॉक्टर भी संक्रमित मिले है, तो वही हाईकोर्ट से 56 और 32 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा शहर के दो अन्य डॉक्टरो भी संक्रमित मिले है, जिनमे एक 36 वर्षीय फीमेल और 36 मेल डॉक्टर है, आपको बता दे पॉजिटिव मरीज गर्ल्स स्कूल गोंडपारा, अशोक नगर, दयालबंद, आनंद नगर, जरहाभाठा, तारबहार वार्ड नबंर 16, क्रांति नगर, अंबा पार्क, मसानगंज, विजया पुरम, चांदनी अपार्टमेंट, हाईकोर्ट,सिम्स, अमेरी, ग्रीन पार्क, अज्ञेय नगर, तोरवा, आसमा सिटी, साई आनंदराम, जबड़ापारा सरकंडा, 27 खोली विकास नगर, नया सरकंडा मेन रोड, कृष्णा विहार, भारती नगर, संजय गांधी नगर तारबहार, उज्वल नगर एनटीपीसी सीपत, लाल खदान, ओम नगर जरहाभाठा, कश्यप कालोनी, रोशनी विहार, वाजपेयी टॉवर तोरवा ,बिल्हा, मस्तूरी, परसदा, बो