बिलासपुर पुलिस की घेराबंदी के सामने हत्यारें घिरे,थाने में आकर किया सरेंडर
बिलासपुर. दो दिनों पूर्व थाना तोरवा क्षेत्र अंतर्गत लालखदान में गोली मारकर आदतन बदमाश की हत्या के मामले में दोनो आरोपियों ने थाना पहुँच सरेंडर कर दिया है,वही पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त वाहन व बंदूक भी जप्त कर किया है।मालूम हो कि सोमवार रात आदतन बदमाश बिल्लू श्रीवास की गोली मारकर हत्या कर दी,बताया जा रहा है कि बदमाश को तीन गोलियां मारी गईं,जिसके बाद उसे आनन फानन में लेकर अपोलो अस्पताल पहुंचे,जहां पहुँचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने बताया कि आरोपी संजय पांडेय व रमेश श्रीवास्तव ने आज देर शाम तोरवा थाना पहुँच सरेंडर कर दिया है,पकड़े गए आरोपियों ने बताया की घटना दिनांक से 4-5 दिन पूर्व मृतक बिल्लू श्रीवास ने आरोपी को उसके मोहल्ले में मारपीट की थी,जिसे लेकर वह काफी अपमानित महसूस कर रहा था और बदला लेने का प्लान बना रहा था।वही सोमवार की रात वह बदले लेने की नीयत से बंदूक लेकर निकला और आदतन बदमाश बिल्लू श्रीवास को उसके घर के समीप ही एक के बाद एक 3 गोलियों से वार कर मौत के घाट उतार दिया और अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी,वही आज आरोपियों ने तोरवा थाना पहुँच सरेंडर कर दिया।पकड़े गए आरोपियों का नाम1 संजय पांडेय,2 रमेश श्रीवास है।