January 30, 2021
बिलासपुर पुलिस की तत्परता से अपराध को पकड़ा, सराहनीय कार्य : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. सतीश्री ज्वेलर्स लूट एवं गोली काण्ड के आरोपियों को पुलिस ने रिकार्ड समय में पकड़ने में सफलता पाई। बिलासपुर पुलिस के कप्तान प्रशांत अग्रवाल, आईजी रतनलाल डांगी की पूरी टीम को कांग्रेस बधाई प्रेषित करती है, कांग्रेस की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बधाई प्रेषित किया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पुलिस समाज एवं जनता का विश्वास बनाये रखे, यह बड़ी उपलब्धि है, बिलासपुर पुलिस ने यह विश्वास कायम किया है। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि बहुत जल्द युवाओं की जागरूक संस्था ’सबक’ के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त होने पर पुलिस की टीम का सम्मान का निर्णय लिया गया है, फरवरी के प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस का सम्मान किया जावेगा।