December 12, 2020
बिलासपुर पुलिस की दूसरे दिन भी हुक्का बार पर कार्यवाही जारी
बिलासपुर. पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के हमराह शहर के सभी थाना प्रभारिओ के साथ हुक्का बार एवं अवैध रूप से नशा करने वालों पर करवाई करने का अभियान छेड़ा गया. जिसमें ली ग्रीक होटल देवरीखुर्द, कोका गुरुनानक चौक, कोयला, नटराज, सिल्वर ओक, हैंग ओवर बार व रेस्टॉरेंट चेक किया. जिसमे सिल्वर ओक होटल में कुछ लोग हुक्का सेवन करते पाए गए जिनके विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही हैं.