बिलासपुर पुलिस व धिति फाउंडेशन द्वारा बिलासा गुड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

बिलासपुर. पुलिस और धिती फाउंडेशन (Dhiti Foundation Bilaspur )के संयुक्त तत्वाधान में  पुलिस लाइन बिलासपुर के बिलासागुडी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें कि कोरोना  वाइरस संक्रमण के कारण शासन द्वारा लॉकडाउन का आदेश का पालन करवाने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार प्रयासरत रही है चूँकि लॉकडाउन का पालन करने के दौरान लोगों को एक्टिवली सहभागी बनाते हुए ऑनलाइन कुछ प्रतियोगिता करवाये गए थे जिसे धिति फ़ाउंडेशन के सहयोग से बिलासपुर पुलिस ने कराया था। इसके उत्कृष्ट और चयनित प्रतिभागियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लौकडाउन से लेकर अबतक हुए सभी कार्यो पे चर्चा की गई इस आयोजन में बिलासपुर पुलिस के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओपी शर्मा एएसपी ग्रामीण संजय ध्रुव, सीएसपी सिविल लाइंज़ यादव एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे. इसके अलावा लॉक डाउन के समय पर बिलासपुर पुलिस और dhiti फाउंडेशन द्वारा कराए गए विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेता भी मौजूद थे जिन्हें पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया और बिलासपुर पुलिस के साथ लॉक डाउन के दौरान एक रैप सोंग गाने वाले  रैपर अंशु सिंह भी मौजूद रहे जिन्होंने फिर एक दफा अपनी आवाज से मौजूद सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया. यह कार्यक्रम dhiti फाउंडेशन और बिलासपुर पुलिस के द्वारा लॉक डाउन के दौरान कराए गए सभी ऑनलाइन कार्यक्रम जैसे सेल्फि विथ क्वेरेनटाइन, सिंगिंग, डानसिंग, एसे राइटिंग जैसे कार्यक्रम के विजेताओं के सम्मान के लिए रखा गया था. इसके अलावा  धिती फाउंडेशन के द्वारा लॉक डाउन के समय किस तरह गरीबों की खाना बांटकर मदद की गई, तथा उन्हें जरूरी समान उपलब्ध करा कर किस तरह उनकी मदद की गई और कैसे उन्हें राशन पानी की उपलब्धी भी करवाई गई. इसके अलावा धिती फाउंडेशन के सभी मेम्बर   शिवम सिंह, अनुज गंगवानी, बृजेश गुप्ता, यश पंजवानी, अक्षत कौशिक, प्रभव नायक, सिद्धार्थ गुप्ता, सुकन्या तिवारी, विकी केवट, विजया राव, जयंत प्रधान, अभिषेक साहू, प्रवीन पैकरा मौजूद थे. कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान बिलासपुर पुलिस के अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि किस तरह dhiti फाउंडेशन और उनके मेंबर ने लोगों को जागरुक करने में उनकी मदद की और ना ही सिर्फ अच्छे कार्य किए बल्कि लोगों को कोरोना लॉक डाउन के दौरान लोगों को घर में रहने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके अलावा धिती फाउंडेशन के फाउंडर शिवम सिंह ने बताया कि किस तरह उनके हर एक कार्य में बिलासपुर पुलिस की अहम भूमिका रही और किस तरह से पूरे अनुशाशन के साथ उन्होंने धिती के हर एक काम का साथ दिया. आयोजन के प्रारंभ में लॉक डाउन के दौरान पुलिस और धिती फाउंडेशन के द्वारा बनाए गए कई सारे ऑनलाइन वीडियो दिखाए गए जिसमें उनके सारे कार्य बताये गए एक अच्छे रूपांतरण के साथ और कार्यक्रम के अंत के साथ बिलासपुर पुलिस और धिती फाउंडेशन ने लोगों का आभार व्यक्त किया अब तक के इस लॉक डाउन में कैसे उन्होंने सब का साथ दिया है और अपील किया कि आगे भी ऐसा ही सहयोग करते रहें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!