बिलासपुर-पेण्ड्रारोड कटनी तक लोकल ट्रेन चलाई जावे : कांग्रेस

बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने संयुक्त रूप से रेल मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि जिस तरह रायगढ़ से राजनांदगांव तक जनशताब्दी, रायपुर से कोरबा एवं दुर्ग से अम्बिकापुर तक ट्रेन चलाई जा रही है, बिलासपुर जोन का एक महत्वपूर्ण भाग बिलासपुर-पेण्ड्रोरोड होते हुए कटनी तक लोकल ट्रेन (मेमू) चलाया जावे, जिससे बिलासपुर से पेण्ड्रा और पेण्ड्रा से बिलासपुर वाले यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी।
जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि रेलमंत्री के नाम पत्र जन संपर्क अधिकारी साकेत रंजन को सौंपा गया है, उनके माध्यम से पत्र महाप्रबंधक रेलवे जोन बिलासपुर को जायेगा और फिर वे रेलमंत्री को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित करेंगे। साकेत रंजन से दूरभाष पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कटनी मध्यप्रदेश का भाग है, वहां के राज्य सरकार की अनुमति देना होगा। कांग्रेस ने निवेदन किया कि कटनी तक कोई तकनीकी कारण आता है तो बिलासपुर से पेण्ड्रा रोड तक ही ट्रेन चला दिया जावे, क्योंकि दुर्ग, अम्बिकापुर का परिचालन का समय रात्रिकालीन है, इसलिए यह सुविधा पेण्ड्रा और कटनी के यात्रियों के लिए नहीं के बराबर है। जनसंपर्क अधिकारी ने पत्र को शीघ्र ही रेल मंत्री तक पहुंचाने की बात कही है।