January 9, 2020
बिलासपुर मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान से की एक करोड़ से अधिक की वसूली
बिलासपुर.मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक के आदेशानुसार टिकटधारी यात्रियों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों एवं गाडियों में बेटिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) श्री पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में गाडियों तथा मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मंडल वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से टिकट चेकिंग किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक लगेज के यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेलवे नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। माह दिसम्बर 2019 के दौरान मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों एवं गाडियों में नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चलाये गये टिकट चेकिंग अभियान में कुल 61,171 मामलों से 01,39,32,599 रूपये जुर्माने के रूप में वसूले गये। जिसमें बिना टिकट के 7,020 मामलों से 33,69,455 रूपये, अनियमित टिकट के 13,211 मामलों से 57,93,105 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 33,202 मामलों से 30,31,595 रूपये, टिकट श्रेणी परिवर्तन के 7,630 मामलों से 17,28,294, धुम्रपान के 05 मामले से 1,000 रूपये तथा गंदगी फैलाने के 103 मामलों से 9,150 रूपये शामिल हैं।