November 23, 2020
बिलासपुर मंडल में 15 दिसम्बर को पेन्शन अदालत का आयोजन
बिलासपुर. रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पेन्शन अदालत का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक सभाकक्ष में दिनांक 15 दिसम्बर 2020 (मंगलवार) को प्रातः 11.00 बजे से किया जायेगा। मंडल के समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि वे इस हेतु अपने आवेदन दो प्रति में पूर्ण दस्तावेज के साथ (जिसमें पी.एफ.नम्बर, सेवानिवृत्ति तिथि, पी.पी.ओ.नम्बर लिखना अनिवार्य है) दिनांक 07 दिसम्बर 2020 (सोमवार) तक या इससे पूर्व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी (पेंन्शन अदालत) को आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार नही किया जायेगा। पेन्शन अदालत में पेन्शन से सम्बन्धित शिकायतों का निराकरण किया जाता है। अगर किसी सेवानिवृत कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के पश्चात मिलने वाला बकाया निपटान एवं पेन्शन भुगतान संम्बन्धी कोई शिकायत है तो वे अवश्य आवेदन करें, जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इस पेन्शन अदालत में न्यायालय में विचाराधीन, विवादास्पद, उत्तराधिकारी मामला तथा अन्य नीतिगत मामलों, रेलवे बोर्ड में लंबित प्रकरण मामलों को शामिल नही किया जायेगा ।
30 नवम्बर से पथर्रा व हर्री फाटक स्थायी रूप से बंद हो जाएगी : रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत कलमीटर-करगीरोड स्टेशनों के मध्य कि.मी. 743/21-23 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या BK-13 (पथर्रा फाटक) तथा पेंड्रारोड-हर्री स्टेशनों के मध्य कि.मी. 826/23-25 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या BK-41 (हर्री फाटक) को सुरक्षागत कारणों से दिनांक 30 नवम्बर 2020 (सोमवार) से सडक यातायात के लिये स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। सडक यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था BK-13 (पथर्रा फाटक) के लिए पास में ही किमी 743/23-25 पर बनाए गये लिमिटेड हाइट सबवे (LHS) तथा BK-41 (हर्री फाटक) के लिए पास में ही किमी 826/19-21 पर बनाए गये लिमिटेड हाइट सबवे (LHS) से सडक यातायात चालू रहेगा।