बिलासपुर में कोरोना का कोई नया संक्रमित मरीज नहीं , घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग का काम जारी


बिलासपुर. शहर और जिले के लोगों के लिए यह खुशखबरी की बात है कि बिलासपुर में आज भी कोरोनावायरस के संक्रमण से संक्रमित एक भी नया मरीज नहीं मिला। इसके कारण ग्रीन जोन में पहुंच चुके बिलासपुर जिले को 3 मई को समाप्त होने वाले लॉक डाउन 2 के बाद बहुत सी व्यापारिक तथा कामकाजी और आवाजाही से संबंधित छूट मिलने की उम्मीद लगने लगी है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई अधिकृत जानकारी के अनुसार बिलासपुर में आज भी कोरोना का कोई भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं कोरोनावायरस के सर्वे के लिए बिलासपुर में आज भी 17 टीमों के 73 सदस्यों द्वारा सरकंडा क्षेत्र के लोधी पारा शिव घाट, बघवा मंदिर, पुराना सरकंडा, अरविंद मार्ग व दैहानपारा समेत अनेक क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे और स्क्रीनिंग का काम किया गया। आज स्क्रीनिंग के काम में लगी टीमें, 1146 घरों में गईं, और इन टीमों के सदस्यों द्वारा 3503 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!