बिलासपुर में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का नियम लागू करवाने में सफल हो रहा पुलिस और जिला प्रशासन
बिलासपुर.बीते एक सप्ताह से शहर के सभी प्रमुख बाजारों में जो नजारा देखने को मिल रहा है वह पुलिस व जिला प्रशासन के लिए राहत भरा ही कहा जाएगा। कई दिनों की मेहनत-मशक्कत व किचकिच के बाद बिलासपुर के बृहस्पति बाजार, शनीचरी, अरपापार चांटीडीह,और मुंगेली नाका में संजय तरण पुष्कर के पास लग रहे सब्जी बाजार में सब्जी वालों और सब्जी खरीदने के लिए आने वालों को धीरे-धीरे ही सही सोशल डिस्टेंसिंग की आदत लगती जा रही है। आमतौर पर इन सब्जी बाजारों में जिस तरह धक्का-मुक्की और भीड़भाड़ व रेलम पेल का माहौल रहा करता था। वैसा अब दिखाई नहीं दे रहा है। सब्जी खरीदने के लिए आने वाले लोगों की गाड़ियों की पार्किंग से लेकर बिना भीड़-भाड़ किए सब्जी खरीदने की संस्कृति जिस तरह विकसित हो रही है। उसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन बधाई का पात्र है। रोज सुबह से सब्जी वालों और ग्राहकों के साथ रस्साकशी कर पुलिस जिस तरह बाजार में भीड़-भाड़ रोकने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर अड़ी रही। उसका परिणाम अब शहर के सभी सब्जी बाजारों पर बहुत हद तक दिखने लगा है। बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुकूल माहौल दिखने के साथ,यह भी अच्छी बात है कि सब्जी बेचने वाले अब दोपहर 12 बजे के पहले ही अपना डेरा ठंडा समेट लेते हैं। यह ठीक है कि अभी भी हालात शत-प्रतिशत लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के अनुकूल नहीं हो पाए हैं। लेकिन लोगों ने शायद मानसिक रूप से इसके लिए अपनी तैयारी कर ली है, ऐसा दिखाई दे रहा है। कल 14 अप्रैल को 3 सप्ताह के लॉक डाउन का आखिरी दिन है। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है,इसके बाद लॉक डॉऊन….थोड़ी बहुत सख्ती नरमी या कडाई के साथ और आगे बढ़ाया जाएगा। ऐसे में सब्जी बाजारों में पनप रहा सोशल डिस्टेंसिंग का सिस्टम आने वाले दिनों में कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम करने में जरूर प्रभावी रूप से मददगार साबित होगा।