June 16, 2020
बिलासपुर में 7 कोरोना पॉजिटिव मिले,कोविड अस्पताल से 24 मरीज डिस्चार्ज हुए
बिलासपुर. बिलासपुर में कोरोना के 7 नए मरीज मिले हैं। जिनमें 3 बिलासपुर से, 3 मस्तूरी क्षेत्र से और एक बिल्हा क्षेत्र से है। बिलासपुर में मिले 3 मरीजों में एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है, जो परिजनों के साथ बीते दिनों मुम्बई से लौटा है, उसके साथ दो अन्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले है, जो मुम्बई से लौटे है। वहीं मस्तूरी और बिल्हा क्षेत्र में मिले नए मरीज प्रवासी श्रमिक है। जिले में मिले 7 नए पॉजिटिव मरीजों में 2 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में 44 नये कोरोना मरीज मिले हैं। जिनमें कोरबा से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज आये हैं, यहां अभी तक 16 नये मरीज मिले हैं, रायपुर से 7, मुंगेली से 4, बलौदाबाजार से 3, बलरामपुर, दुर्ग व कोंडागांव से 2-2 और कोरिया से 1 पॉजिटिव केस आये है।