बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे में नही है एक भी एटीएम, यात्रियों को उठानी पड़ रही है परेशानी

File Photo

बिलासपुर.भारतीय स्टेट बैंक एवं अन्य बैंको द्वारा जनता को सुविधा देने तथा अपने बैंक खातों से इंटरनेट बैकिंग के साथ ही पैसे आहरण हेतु एटीएम का प्रयोग करने का आह्वान करती है। पर देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक का बैकिंग नेटवर्क बिलासपुर रायपुर के बीच ना के बराबर है।  स्टेट बैंक द्वारा शहरों मे जगह जगह एटीएम बूथ खोले गये हैं। वही बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एटीएम की एक भी सुविधा किसी बैंक द्वारा नहीं दी गई है। जिससे इस मार्ग पर चलने वाले छोटे-बड़े वाहन चालकों को राशि आहरण के लिए  भटकना पडता है।  या चकरभाटा, बैतलपुर, सिमगा बस्ती अंदर जाना पडता है। इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों खासकर चार पहिया कार चालकों द्वारा स्टेट बैंक के उच्चधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की अपेक्षा की है। वहीं समीप बैतलपुर स्टेट बैंक शाखा एवं इलाहाबाद बैंक की सरगांव शाखा द्वारा सरगांव क्षेत्र के सैकड़ों खाता धारकों को एटीएम कार्ड जारी किये गये है।लेकिन सम्बन्धित बैंक द्वारा सरगांव में  हाईवे पर एक भी एटीएम बूथ नहीं खोला गया है। स्थानीय नागरिकों के साथ क्षेत्र के शासकीय अशासकीय कर्मचारियों को एटीएम हेतु भटकना पड़ता है।  क्षेत्रवासियों कर्मचारियों ने सरगांव हाईवे पर एटीएम बूथ खोलने की मांग की है। जिससे बैंक का वर्कलोड कम होगा तथा क्षेत्रवासियों के साथ इस मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को सुविधा उपलब्ध होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!