February 13, 2020
बिलासपुर-रायपुर रोड पर सड़क हादसे में तीन की मौत
बिलासपुर. गुरुवार सुबह मुंगेली में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों के मौत हो गई है. हादसा बिलासपुर-रायपुर हाईवे का है. ट्रक चालक को कुचलते हुए कार ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 3 लोगों की जान चली गई. दरअसल, ट्रक चालक गाड़ी किनारे खड़ी कर टायर की हवा चेक कर रहा था. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार आई और पहले ड्राइवर को कुचलते हुए खड़े ट्रक में जा घुसी. हादसे में कार चालक और सामने बैठे व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की जानकारी पर सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया. वहीं कार में मृतकों के शव इस तरह फंसे थे कि कटर की सहायता से उन्हें बाहर निकाला गया. दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों के मौत की जानकारी लगते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और कार को किसी तरह अलग किया। सरगांव के प्रभारी एएसआई मनोज शर्मा ने बताया कि हादसा बहुत दर्दनाक है और कार चालक व उसके बाजू में फ्रंट सीट पर बैठे व्यक्ति का शव इतनी बुरी तरह से कार में फंसा था कि बिना कटर के सहायता से निकालना मुश्किल था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक ट्रक चालक बिलासपुर का और कार सवार मृतक रायपुर के बताए जा रहे हैं।उनके परिजनों को सूचना भिजवाई जा रही है. वही प्रथम दृष्टया कार चालक की लापरवाही व तेज रफ्तार ही हादसे की वजह लग रही है.