बिलासपुर रेलवे स्टेशन में गोरखपुर से आई श्रमिकों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां


बिलासपुर. बिलासपुर रेलवे प्लेटफार्म पर गोरखपुर से पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे सैकड़ों प्रवासी श्रमिकों का  स्वास्थ्य जांच और उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर तक भेजने के लिए स्टेशन में ना तो कोई अधिकारी थे। और ना ही कर्मचारी। रेलवे और जिला प्रशासन के तथा रेलवे और जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी स्टेशन से नदारद थे।  फोटो में रेलवे प्लेटफार्म पर ,श्रमिक स्पेशल के जरिए गोरखपुर से पहुंचश्रमिकों की भीड़ का नजारा देखकर आप हम समझ जाएंगे कि ऐसे में तो कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण से बिलासपुर जिले को कोई नहीं बचा सकता।प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बाहर से आने वाले श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य जांच सहित सारी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद बिलासपुर में आज जब गोरखपुर से आने वाले श्रमिकों की भीड़ रेलवे प्लेटफार्म पर उतरी तो वहां उनके स्वास्थ्य जांच भोजन पानी चाय पानी आदि के लिए कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।लिहाजा गोरखपुर से आए हुए सभी प्लेटफार्म से बाहर निकल कर चाय-नाश्ता, पानी गुड़ाखू-मुखारी, और तमाम इंतजामों के लिए रेलवे परिक्षेत्र सहित बुधवारी बाजार में घूमते रहे। कायदे से इन श्रमिको की जांच कर इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भेजना चाहिए था। लेकिन बिलासपुर के जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन के जमीनी अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसे हालात रेलवे प्लेटफार्म पर उत्पन्न हो रहे हैं जिससे चारों तरफ कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण का खतरा और भी मजबूत होता जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!