बिलासपुर रेल मंडल में संरक्षा से सम्बंधित कार्य होने के करना इन गाड़ियों का परिचालन होगा प्रभावित

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में संरक्षा से संबंधित कार्य करने के लिए कुछ गाढियों का परिचालन प्रभावित रहेगी। यह कार्य दिनांक 15 नवम्बर, 2019 से 31 दिसम्बर, 2019 तक संरक्षा से संबंधित कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप उपरोक्त दिवसों में कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विस्तृत विवरण इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाड़ियां :-
1. प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर रद््द रहेगी।
2. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर रद््द रहेगी।
3. प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गाडी संख्या 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद््द रहेगी।
4. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर पैसेंजर रद््द रहेगी।
5. प्रत्येक शनिवार को गाडी संख्या 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रद््द रहेगी।
6. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल एवं कटनी के बीच रद््द रहेगी।
7. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 58702/58701 अंबिकापुर-शहडोल पैसेंजर शहडोल एवं अनूनपुर के बीच रद््द रहेगी।
8. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को गाडी संख्या 58221/58222 चिरमिरी-चंडिया-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल एवं चंडियां के बीच रद््द रहेगी।
9. प्रत्येक शुक्रवार को गाडी संख्या 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं झारसुगुडा के बीच रद््द रहेगी।
चक्रधरपुर रेल मंडल में अपग्रडेशन का कार्य कुछ गाड़ियां प्रभावित रहेगी
रद्द होने वाली गाड़ियां
1. दिनांक 14 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2019 तक ईतवारी से चलने वाली गाडी संख्या 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंंजर रद््द रहेगी।
2. दिनांक 15 नवम्बर से 26 नवम्बर, 2019 तक टाटानगर से चलने वाली गाडी संख्या 58111 टाटानगर- इतवारी पैसेंंजर रद््द रहेगी।
3. दिनांक 15 नवम्बर से 26 नवम्बर, 2019 तक बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंंजर रद््द रहेगी।
4. दिनांक 15 नवम्बर से 26 नवम्बर, 2019 तक बिलासपुर से चलने वाली गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंंजर रद््द रहेगी।
5. दिनांक 16, 19 एवं 23 नवम्बर, 2019 को कुर्ला से चलने वाली 22885 कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रदद रहेगी।
6. दिनांक 14, 17, 21 एवं 24 नवम्बर, 2019 को टाटानगर से चलने वाली 22886 टाटानगर-कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस रदद रहेगी।
7. दिनांक 15 एवं 22 नवम्बर, 2019 को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एग्सप्रेस रदद रहेगी।
8. दिनांक 16 एवं 23 नवम्बर, 2019 को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एग्सप्रेस रदद रहेगी।