बिलासपुर से भोपाल उड़ान की घोषणा वाले मंत्री जी के ट्वीट के बाद आज तक उसका आदेश जारी नहीं


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ने हरदीप सिंह पुरी द्वारा बिलासपुर से शीघ्र ही भोपाल, प्रयागराज और जबलपुर उड़ान प्रारंम्भ होने संबंधी ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि भोपाल-बिलासपुर उड़ान के लिये 26 अगस्त 2020 को ऐसा ही ट्वीट मंत्री जी ने किया था जिस पर आज तक अलायंस एयर कंम्पनी को लेटर ऑफ अवार्ड जारी नहीं हुआ है। इसके विपरीत आज की ट्वीट में तो किसी एयर लाईन कम्पनी के इन उड़ानों के लिये चुने जाने का जिक्र भी नहीं है। ऐसे में बिलासपुर से उड़ाने कब प्रारंम्भ होगी इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

गौरतलब है कि आज बिलासपुर के सांसद अरूण साव ने हरदीप सिंह पुरी के साथ-साथ एएआई के चेयरमेन अनुज अग्रवाल से बिलासपुर एयरपोर्ट से उड़ाने प्रारंम्भ करने हेतु मुलाकात की है। सांसद साव ने भी अपने ट्वीट में जल्दी उड़ाने प्रारंम्भ होने संबंधी आश्वासन का जिक्र किया है। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने सांसद अरूण साव से मांग की है कि केवल आश्वासन से बिलासपुर से उड़ाने प्रारंम्भ होने पर तस्वीर साफ नहीं होती है और इसके लिये भोपाल, प्रयागराज और जबलपुर रूट पर कौन-कौन सी एयरलाईन कंम्पनी को उड़ान के लिये चयनित किया गया है और उन्हें इस उड़ान के लिये लेटर ऑफ अवार्ड जारी किया गया है या नहीं यह जानकारी सांसद महोदय को मंत्रालय से लेकर बिलासपुर की जनता के समक्ष सार्वजनिक करनी चाहिए। बिना लेटर ऑफ अवार्ड के कोई भी एयर लाईन कम्पनी फ्लाईट चालू नहीं कर सकती और इस आदेश के बाद भी लगभग दो महीने का समय उड़ान प्रारंम्भ करने के लिये चाहिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!