बिलासपुर से भोपाल और भोपाल से बिलासपुर तक होगी शुरू हवाई सेवा : शैलेश

बिलासपुर. बिलासपुर के चकरभाटा एयरपोर्ट से जल्द ही भोपाल के लिए लोग उड़ान भर सकेंगे और इसके बाद भोपाल से बिलासपुर के लिए भी फ्लाइट यहां लैंड कर जाएगी। इसके लिए आज केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट करके छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश सहित देश के लोगों को  बिलासपुर से हवाई  सेवा शुरू होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं । उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, कि भोपाल से बिलासपुर और बिलासपुर से भोपाल के लिए जल्द ही हवाई सेवा शुरू की जाएगी। नगर विधायक शैलेश पांडे ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली में केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह से मुलाकात कर उन्हें बिलासपुर में जल्द ही हवाई सेवा शुरू करने के लिए इस पर मरण पत्र सौंपा था।
बिलासपुर शहर के लोगों को जल्द ही बहुप्रतीक्षित  हवाई सेवा की सौगात मिलने वाली है। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने आज ट्वीट करके यह जानकारी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित देश भर के लोगों को दी है उन्होंने कहा है कि बिलासपुर से भोपाल और भोपाल से बिलासपुर के लिए जल्द ही हवाई सेवा शुरू की जाएगी । इस संबंध में नगर विधायक शैलेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आवासन और शहरी कार्य, नगर विमानन  एवं वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार हरदीप पुरी ने हमने मुलाकात कर एक स्मरण पत्र सौंपा था,  और चकरभाटा एयरपोर्ट में सभी तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी  इसके बाद उन्होंने जल्द ही हवाई सेवा शुरू करने का आश्वासन भी दिया था। उन्होंने बताया हमने अपने स्मरण पत्र में कहा था , कि बिलासपुर में लंबे समय से हवाई सेवा शुरु किए जाने की मांग है और इसके लिए शासन द्वारा संपूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है ।
सुरक्षा एवं एकिपमेंट्स सभी पर्याप्त है। जीडीसीए द्वारा मान्यता भी प्रदान की जा चुकी है। साथ ही रीजनल कनेक्टिविटी के लिए बिलासपुर को हवाई सेवा में शामिल किया जा सकता है,  लेकिन किसी कारणवश अब तक की अस्थाई सेवा शुरु नहीं हो पाई है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा कई बार प्रयास किया गया है,  लेकिन फिर भी अब तक व्यवस्था शुरू नहीं की जा सकी है। बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा बड़ा शहर है यहां रेलवे जोन एनटीपीसी, एसईसीएल, हाईकोर्ट जैसे कई बड़े संस्थान है,  जहां के अधिकारियों और यहां आने जाने वाले लोगों को हवाई सुविधा की अनिवार्य आवश्यकता है ।
बिलासपुर को भोपाल, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और उड़ीसा हवाई सुविधा से जोड़ा जा सकता है। इस मुलाकात और स्मरण पत्र सौपे जाने के बाद श्री पूरी ने 24 जनवरी को पत्र लिखकर शैलेश पांडे को अवगत भी कराया था, कि बिलासपुर हवाई अड्डे को राज्य सरकार द्वारा विकसित किया गया है और यह आरसीएस उड़ान के अंतर्गत 20 सीट वाले विमान परिचालन के लिए तैयार है, लेकिन उड़ान के अंतर्गत बोली के प्रक्रिया के अगले दौर में बिलासपुर को जोड़ने के लिए कोई मान्य बोली प्राप्त नहीं हुई थी। आरसीएस उड़ान की बोली का चौथा दौर शुरू किया गया है जल्द ही बिलासपुर हवाई अड्डे को जोड़ने के लिए मान्य बोली प्राप्त होगी और योजना और प्रावधानों के अनुसार जल्द ही हवाई सेवा शुरू की जाएगी।  शैलेश पांडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री पूरी ने हमारी मांग को गंभीरता से लिया है , और शहर के लोगों को जल्द ही यह सुविधा मिल जाएगी। शहर के लोगों को यह सुविधा बिलासपुर के लिए सबसे बड़ी सौगात हैैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!