बिलासपुर से शीघ्र हवाई सुविधा महानगरों तक के लिए होनी चाहिए : समीर अहमद


बिलासपुर. हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन के 197वें दिन आज समिति केे सदस्य धरने पर बैठे। और एक नये उत्साह के साथ अपनी आवाज बुलंद करते हुए हर दिन की तरह आज भी हवाई सुविधा के लिए धरना प्रदर्शन किये ताकि जल्द ही जल्द बिलासपुर में हवाई जहाज उड़ान भरे। आज की सभा को संबोधित करते हुये समीर अहमद ने कहा कि आज बिलासपुर से कोयले के टैक्स एवं रॉयल्टी के रूप में ही लगभग 50 हजार करोड़ रूपये अब तक केन्द्र और राज्य सरकार के पास पहुंच चुके है परन्तु महज 150 करोड़ रूपये का एक आधुनिक हवाई अड्डा बिलासपुर को नहीं दिया जा रहा है। यहां के परिवारों के बच्चे दिल्ली मुंबई, पुणे बैंगलौर आदि से आना-जाना कर रहे है और एयरपोर्ट न होने पर उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। समीर अहमद ने आगे कहा कि बहुत बडी संख्या में आम जनता के साथ साथ व्यापारी, विद्यार्थी और बाहर से आने वाले अधिकरियों एवं कर्मचारी के लिए भी बाहर जाने-आने में भारी समस्या है। अतः बिलासपुर से शीघ्र हवाई सुविधा महानगरों तक के लिए होनी चाहिए। बिलासपुर में बिना जनसंघर्ष के कोई मांग पूरी नहीं होती है। लेकिन यहां कि मिट्टी और पानी ने लोगों को लड़ाई का मुद्दा दिया है इसलिए वे लड़ कर हर चीज हासिल करना जानते हैं। सभा में बोलते हुए ब्रम्हादेव सिंह ने कहा कि कोयला और बिजली के अलावा यहां कोई और उद्योग पनप नहीं पा रहा है क्योंकि कोई भी बड़ी कंपनी बिलासपुर में केवल इसलिए निवेश नहीं करना चाहती क्योंकि यहां हवाई सुविधा नही है। बिलासपुर के भविष्य के लिए आज की पीढ़ी हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकती इसलिए हम हर लड़ाई में समिति के साथ है क्योंकि हवाई अड्डा विकास और रोजगार के लिए अब एक आवश्यक मापदण्ड है। आज की सभा का संचालन सुदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा सभा में बद्री यादव, बाटू सिंह, अभिशेष चौबे, मनोज श्रीवास, मेलू साहू, विभूति भूषण गौतम, संतोष पीपलवा, ठाकुर, संजय पिल्ले, नरेश यादव, पप्पू तिवारी, शालिक राम, केशव गोरख, संतोष अग्रवाल, अकिल अली आदि उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!