May 11, 2020
बिलासपुर से 21 मजदूरों का एक दल पैदल ही निकल पड़ा कानपुर
बिलासपुर. कानपुर जिले के रहने वाले मजदूरों का यह दल अभी कुछ देर पहले ही सिरगिट्टी से सीधे पैदल पैदल ही कानपुर के लिए रवाना हुआ है। अधिकारियों के आश्वासनों पर भरोसा करके थक चुके ये श्रमिक अब पैदल ही कानपुर जा रहे हैं। बताया जाता है कि ये सभी श्रमिक सिरगिट्टी में राजश्री गुटखा फैक्ट्री में काम किया करते थे।लेकिन लॉक डाउन के बाद रोजी-रोटी की उम्मीदें खत्म होने के बाद अब उनके पास बिलासपुर से वापस अपने घर कानपुर लौटने के सिवा और कोई चारा नहीं रह गया। कुछ दिन उन्होंने प्रशासन से गुहार मनुहार की।लेकिन जब भोजन पानी की भी दिक्कत आने लगी। तो उन्हें और कुछ नहीं सूझा। और वे 21 मजदूर एक साथ कानपुर के लिए एक घंटा पहले पैदल ही रवाना हो गए।