बिलासपुर स्टेशनरी एवं बुक्स विक्रेता संघ के सदस्यों ने दीपावली मिलन समारोह का किया आयोजन
बिलासपुर. बिलासपुर स्टेशनरी एवं बुक्स विक्रेता संघ के द्वारा होटल रिगल में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ शासन कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि धर्मजीत सिंह विधायक लोरमी विशिष्ट अतिथि एवं संरक्षक मदन मोहन अग्रवाल, किशोरी लाल गुप्ता, विष्णु अग्रवाल तथा संस्था के अध्यक्ष राजेश मिश्रा मंच पर उपस्थित थे।
मदन मोहन अग्रवाल एवं किशोरी लाल गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक का साल श्रीफल से सम्मान किया गया. तत्पश्चात विष्णु अग्रवाल एवं राजेश मिश्रा के द्वारा अति विशिष्ट अतिथि धर्मजीत सिंह का साल श्रीफल से सम्मान किया गया. दोनों अतिथियों का रमेश अग्रवाल, गुरमुख दयालानी, राजेश मिश्रा, विकास गोयल के द्वारा अलग-अलग प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में इस संगठन की खूब तारीफ की उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में जो आप लोग काम कर रहे हैं आप के कारण ही लोग उच्च पदों पर बैठे हुए हैं. उन्होंने सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी.
मंच का संचालन विकास गोयल एवं मनीष गुप्ता के द्वारा किया गया व्यापारिक संघ के सदस्य प्रकाश तिवारी की माता जी का स्वर्गवास हो जाने के कारण 2 मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मनीष गुप्ता के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में संघ के कोषाध्यक्ष विक्की मोटवानी, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, दिवाकर देवांगन, श्रीकांत मजूमदार, हर्ष मिश्रा, राकेश मिश्रा, निमिष पांडे, कमल अग्रवाल, बज्जू मिश्रा, राजकुमार छाबड़ा, हिमांशु मिश्रा, अनिल बजाज, मनोज मिश्रा, राजकुमार अग्रवाल, अमित जानी, गोपाल अग्रवाल, रवि चिमनानी, विजय विश्वकर्मा, सुधांशु मिश्रा, अमोल सिंह चौहान, बजरंग लाल देवांगन, कमल गुप्ता, खगेंद्र देवांगन, पुनेश पवार, विशाल जैन, मोहन भाई, अनुज मिश्रा, अर्पण मिश्रा, अमन अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, कुमारी मिताली विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे