July 23, 2020
बिलासपुर स्टेशन के विस्तारित फुटओवर ब्रिज में गर्डर लांचिंग का कार्य पूरा
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर स्टेशन के हावडा छोर में स्थित 20 फीट चौड़े फुट ओवरब्रिज को 120 मीटर तक विस्तार करते हुये लोको कालोनी से जोडने का कार्य प्रगति पर है। इस फुट ओवरब्रिज में 05 गर्डरों को स्थापित किया जाना था। इस कार्य को पूरा करने हेतु योजना बनाकर चरणबद्ध तरीके से कार्य किया गया। साथ ही कार्य के दौरान कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के सभी मानकों तथा सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया। इसके पहले गर्डर को दिनांक 19 जुलाई को, इसके दूसरे गर्डर को दिनांक 20 जुलाई को तथा तीसरे गर्डर को 21 जुलाई को स्थापित किया गया था। आज दिनांक 22 जूलाई 2020 को 25.9 मीटर लंबे एवं 6.8 मीटर चौड़े तथा लगभग 40 टन वजनी चौथे गर्डर तथा 23.22 मीटर लंबे एवं 6.8 मीटर चौड़े तथा लगभग 35 टन वजनी पांचवे गर्डर को 400 टन क्षमता वाली क्रेन की सहायता से सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। इसप्रकार इस फुट ओवरब्रिज के सभी गर्डरों को स्थापित करते हुये इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा कर लिया गया। इसका संपूर्ण निर्माण कार्य पूरा होते ही दूसरे छोर में निवासरत यात्रियों को स्टेशन में बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।