April 4, 2020
बिलासपुर स्टेशन क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को भोजन पेकेट उपलब्ध कराये जा रहे
बिलासपुर. कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने हेतु पूरे देश में 14 अप्रैल 2020 तक लॉकडाउन का आह्वान किया गया हैI दैनिक कार्य कर जीवन यापन करने वालों की लॉकडाउन के दौरान सहायता हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस कार्य मेँ रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी भी लगे हुये है. रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बिलासपुर स्टेशन क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करने हेतु स्वच्छ भोजन तैयार किया जा रहा हैI इसकी शुरुवात 30 मार्च से की गई है. प्रतिटिन 250-300 भोजन पेकेट तैयार कर स्टेशन के आसपास, बुधवारी बाजार, उड़िया स्कूल , भारत माता स्कूल , साई मंदिर के सामने आदि क्षेत्रों के जरूरत मंद लोगों के मध्य वितरित किया जा रहा है. साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देशों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.