बिलासपुर स्टेशन में दो संदिग्ध पकड़ाये

बिलासपुर.रेसुब टास्क टीम, जीआरपी तथा डिटेक्टीव ब्रांच के बल सदस्यों द्वारा दो संदिग्ध व्यक्तियों को रेलवे प्लेटफार्म बिलासपुर में पकड़ा गया पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता राकेश शाह पिता रामसेवक साह उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 18 ग्राम बरहरवा पोस्ट परमानंदपुर थाना डुमरा जिला सीतामढ़ी बिहार एवं राजन कुमार साह पिता भोला साह उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 18 ग्राम बरहरवा थाना डुमरा पोस्ट परमानंदपुर जिला सीतामढ़ी बिहार बताएं आगे की पूछताछ में रेलवे स्टेशन बिलासपुर आने का कोई भी संतोषजनक कारण नहीं बता सके उन्हें पकड़ कर जीआरपी थाना बिलासपुर लाया गया जहां हिकमतअमली के साथ पूछताछ करने पर उन्होंने पूर्व में किए गए अपराध की संस्वीकारोक्ति की| जिसके परिणाम स्वरूप जीआरपी थाना बिलासपुर में पूर्व में दर्ज क्रमशः अपराध क्रमांक 207/19 धारा 379 आईपीसी मे चोरित संपत्ति नगद 4000/- रू. बरामद कर एवं अपराध क्रमांक 190/19 धारा 379 आईपीसी में चोरित संपत्ति नगद 2500/- रू. बरामद कर उपरोक्त मामलों में उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा आज दि.17.12.19 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।