बिलासपुर स्टेशन में रेलवे स्कूल के बच्चों ने किया सफाई,यात्रियों को दिया स्वच्छता जागरूकता का संदेश

बिलासपुर.रेलवे प्रशासन द्वारा सफाई का कार्य योजनाबद्ध तरीके से कराया जा रहा है। स्वच्छता के सभी उच्च मानकों के अनुसार साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में आधुनिक स्वचलित मशीनों द्वारा सफाई की व्यवस्था की गई है। साथ ही यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी नहीं फैलाने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है। समय-समय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्कूली बच्चों द्वारा श्रमदान के तहत सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने में सहयोग भी दिया जा रहा है।
इसी संदर्भ में आज दिनांक 23 अगस्त 2019 को रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल नं. 01 बिलासपुर के कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता मित्र बनकर बिलासपुर स्टेशन में श्रमदान के तहत साफ-सफाई का कार्य किया गया। बच्चों ने टोली बनाकर सरकुलेटिंग क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान बच्चों ने सरकुलेटिंग क्षेत्र के चारों ओर श्रमदान के तहत झाडू लगाकर सफाई की। बच्चों के साथ रेलवे के स्वास्थ्य निरीक्षकों ने भी सरकुलेटिंग क्षेत्र में साफ-सफाई की। बच्चों द्वारा यात्रियों को स्टेशन परिसर में स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के साथ ही साथ यात्रियों से कचरे को डस्टबीन में डालने एवं स्वच्छता में सहयोग करने का आग्रह भी किया।