बिलासपुर स्टेशन मे दो संदिग्ध पकड़ाये 4 मोबाइल बरामद

बिलासपुर. जीआरपी बिलासपुर एवं आरपीएफ टास्क टीम के सदस्यों द्वारा railway platform Bilaspur में दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा | पूछने पर उन्होंने अपना नाम व पता शंभू गोड़ पिता स्व हरि गोड़ उम्र 40 वर्ष निवासी क्वा.नंबर 15 पोर्टरखोली रेलवे कालोनी थाना तारबाहर जि. बिलासपुर एवं मोतीलाल बंजारे उर्फ चकरी पिता पटवारी लाल बंजारे उम्र 30 वर्ष निवासी बिल्हा तहसील के सामने थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग. बताए उनके कब्जे से 4 नग मोबाइल बरामद किया गया जिसे पूर्व मे रेलवे स्टेशन से चोरी करना स्वीकार किए | जिसमे एक मोबाइल जिसकी कीमत ₹6000 , की FIR दिनांक 19. 10.19 को जीआरपी मे दर्ज की गई थी | उक्त दोनों आरोपी को जीआरपी बिलासपुर द्वारा अपराध क्रमांक 174/19 धारा 379,414 भारतीय दंड संहिता दिनांक 20.10.2019 एवं अन्य 3 मोबाइल कीमत ₹30,000/-के संबंध में अपराध क्रमांक 6/19 धारा- 41/(1-4) दंड प्रक्रिया संहिता तथा 379, 411 भारतीय दंड संहिता के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया