December 22, 2020
बिलासपुर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ई-बैठक सम्पन्न
बिलासपुर. बिलासपुर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति की ई-बैठक स्टेशन निदेशक एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर निखारे की अध्यक्षता में आज दिनांक 22 दिसम्बर 2020 को संपन्न हुई । इस बैठक में बिलासपुर स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्यों सहित प्रधान कार्यालय से वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी विक्रम सिंह भी विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये | इस बैठक में माह जुलाई-सितम्बर 2020 तिमाही की हिंदी प्रयोग-प्रसार में हुई प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रभारी राजभाषा अधिकारी एवं सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रवि नेवाले ने किया ।