बिलासा केंवटिन के नाम से जाना जाएगा बिलासपुर एयरपोर्ट : भूपेश बघेल


बिलासपुर. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर हवाई अड्डा बिलासा केंवटीन के नाम से देश भर में जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि दिवंगत कांग्रेस नेता शेख गफ्फार के नाम तारबाहर अंग्रेजी को रखा जाएगा। श्री बघेल बिलासपुर में करोड़ों के विकास कार्याे के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे वे स्थानीय लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। विभिन्न कार्यक्रमों शामिल होने के बाद वे रात्रि विश्राम भी नवनिर्मित सर्किट हाउस में करेंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार किसानों के साथ साथ विकास कार्यों के लिए अपने किए गए वादों को पूरा कर रही है। भाजपा शासन काल में किसान परिवार धान बेचकर मोटर बाइक खरीदा करते थे जो अब गोधन योजना के तहत गोबर बेचकर मोटर बाइक खरीद रहे हैं। राज्य सरकार महात्मा गांधी और राजीव गांधी के बताए मार्ग पर चल रही है। अरपा नदी में बारह महिने पानी बहता रहे इस योजना के लिए विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया।

सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तारबाहर स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचे यहां आयोजित कार्यक्रम में दिवंगत कांग्रेस शेख गफ्तार के नाम स्कूल का नाम करण किया। विलंब से शहर पहुंचे मुख्यमंत्री का सारा कार्यक्रम इधर-उधर होते रहा। वे मिट्टी तेल गली व वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्यामलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसके बाद नूतन चौक स्थित सेट्रल लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया। मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया भी शामिल रहे। इस दौरान विधायक शैलेश पाण्डेय, रश्मि सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह, महापौर रामशरण यादव, नगर निगम सभापति शेख नजीरूद्दीन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, अटल श्रीवास्तव, अभयनारायण राय, अनिल टाह, सियाराम कौशिक व जिले भर के कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

विलंब से पहुंचे मुख्यमंत्री
दोपहर 1 बजे से मुख्यमंत्री का निर्धारित कार्यक्रम था किंतु विलंब से पहुंचने के कारण कार्यक्रम की रूपरेखा में बदलाव किया गया। एसईसीएल हेलीपेट पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री का नूतन चौक स्थित सेंट्रल लाइब्रेरी उद्घाटन एवं अवलोकन कार्यक्रम आयोजित था किंतु विलंब होने के कारण वे सीधे लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करने पहुंचे।

सीएम शाम 6 बजे सेट्रल लाइब्रेरी पहुंचे
सबसे पहले नवनिर्मित सेट्रल लाइब्रेरी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का अवलोकन कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। किंतु विलंब होने के कारण वे शाम 6 बजे सेट्रल लाइब्रेरी का अवलोकन करने पहुंचे। सुबह से शाम तक पुलिस के आला अधिकारियों के साथ साथ अपना अपना मॉडल लेकर पहुंचे लोगों को इंतजार करना पड़ा। मुख्यमंत्री के आते ही सेंट्रल लाइब्रेरी में उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी नेताओं के साथ साथ मीडिया कर्मियों के साथ फोटो खिचवाई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!