बिल्हा मंडी प्रांगण में किसान सम्मेलन के दौरान उमडी किसानों की भीड़
बिलासपुर. केंद्र सरकार के किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर बिलासपुर के 9 ब्लॉक मुख्यालयों में हुए किसानों के वर्चुअल सम्मेलन को मिली ऐतिहासिक सफलता। जिले के बिल्हा ब्लॉक में हुए सम्मेलन में उमड़े हजारों हजार किसान। बिल्हा मंडी प्रांगण में सम्मेलन के चलते पैर धरने की भी जगह नहीं रही।
वर्चुअल किसान सम्मेलन में महिलाओं ने भी निभाई जमकर भागीदारी। किसानों के इस सम्मेलन को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत मंत्रिमंडल के अनेक सदस्यों ने संबोधित किया। बिलासपुर जिले के सभी नौ ब्लाक मुख्यालयों में पूरे प्रदेश की तरह किसानों का यह सम्मेलन प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर किया गया। केंद्र सरकार के द्वारा हाल ही में संसद से तानाशाही पूर्वक पारित किए गए किसान विरोधी 3 काले कानूनों के खिलाफ पूरे देश की तरह प्रदेश में भी कांग्रेस के द्वारा जमकर आंदोलन किया जा रहा है।
इन तीनों काले कानूनों के तहत किसानों को धान का मिलने वाला समर्थन मूल्य और कृषि उपज मंडियों का अस्तित्व खटाई में पड़ गया है। इसके साथ ही कांट्रैक्ट फार्मिंग के नाम पर किसानों को किसान से पूंजीपतियों का मजदूर बनाए जाने की व्यवस्था के चलते इस कानून का खुलकर विरोध किया जा रहा है। इसी सिलसिले में प्रदेश की तरह आज बिलासपुर जिले के सभी नौ ब्लाक मुख्यालयों में हुआ कांग्रेस का वर्चुअल किसान सम्मेलन, किसानों के बीच इन मुद्दों को पहुंचाने में पूरी तरह सफल रहा। बिलासपुर जिले में आयोजित इस सम्मेलन में किसानों ने जिस तरह बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई उसका सांफ संकेत था कि इन काले कानूनों के खिलाफ जिले का किसान भी संघर्ष करने के लिए कमर कस चुका है।
बिलासपुर जिले के बिल्हा में हुए वर्चुअल सम्मेलन ने सफलता के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। यहां बिल्हा का विशालतम मंडी प्रांगण कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों की भीड़ से पूरी तरह भर गया। हालत यह हो गई कि इतनी बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने के कारण अनेक लोगों को परिसर के बाहर ही रह कर पूरे आयोजन का नजारा लेना पड़ा। बिलासपुर जिले के बिल्हा समेत सभी 9 ब्लॉक मुख्यालयों में आज हुए वर्चुअल किसान सम्मेलन की सफलता यह साफ बता रही थी कि जिला कांग्रेस कमेटी गांव गांव के किसानों को इस आयोजन के बारे में बताने और सम्मेलन में जाने के लिए प्रेरित करने में सफल रही। बिल्हा में हुए सफलतम किसान सम्मेलन में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी, छाया विधायक राजेंद्र शुक्ला, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दिवाकर, संदीप यादव, हजारीलाल भारद्वाज, नेहा लहरिया तथा मनोज पांडे समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी महिला कांग्रेस युवा कांग्रेश तथा कांग्रेस के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं जिला जनपद व ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में गांव-गांव से पहुंचे किसान मौजूद रहे।