November 10, 2020
बिहार चुनाव के नतीजों से पहले संजय राउत ने किया ये ट्वीट, लोगों ने दे डाली नसीहत
मुंबई. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को वक्त को लेकर एक ट्वीट किया. जिसके बाद लोगों ने उस ट्वीट पर मजे लेते हुए नसीहत देनी शुरू कर दी. संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि बादशाह तो वक्त होता है. इंसान तो यूं ही गुरुर करता है. बिहार चुनाव के नतीजों से पहले आए इस ट्वीट का आशय हालांकि स्पष्ट नहीं था. किसी ने इसे नीतीश कुमार से जोड़ा तो किसी ने अर्नब गोस्वामी से जोड़ लिया.
एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि यह उक्ति अपने बहादुर बॉस को समझाइये. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये बात आप जैसे नॉटी दरबारी समझ जाएं तो ठीक वरना जनता आपको सड़क पर ला फेंकेगी. एक पत्रकार की सिर्फ़ इतनी गलती कि उसने आपसे सवाल जिस टोन में किया वो आपको अच्छा नहीं लगा.