बिहार में हो गया तीसरा महागठबंधन
बिहार में तीसरा महागठबंधन उपेंद्र कुशवाहा और मायावती के पार्टी बीएसपी के साथ हुआ है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आर एल एस पी और बीएसपी मायावती की पार्टी बिहार में 243 सीटों पर तीसरा महागठबंधन बनकर उभरी है. उपेंद्र कुशवाहा ने मायावती से मिलकर बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरा महागठबंधन खड़ा कर दिया है. RLSP के साथ BSP मायावती से जो गठबंधन किया है. BSP मायावती बिहार चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा से गठबंधन कर कर अपने आप को बिहार में एक मजबूत पार्टी के के रूप में सामने लाना चाहती हैं. साथ ही मायावती BSP पार्टी केंद्र के आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए मायावती ने यह राजनीतिक गठबंधन किया है. अन्य राज्यों में भी प्रदेशिक राजनीतिक पार्टी है उनसे भी वह गठबंधन कर सकती है. आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए वह एक राष्ट्रीय नेता के रूप में एक सफल महागठबंधन पूरे भारत में भी एक अलग से महागठबंधन तैयार करने की रूपरेखा बना रही है ? क्या ? यह आने वाला समय ही बताएगा ? बिहार का विधानसभा चुनाव भी आने वाली राजनीति को तय करेगा कि किसकी सरकार राज्य में बनती है.
– अतुल सचदेवा, सीनियर पत्रकार