April 23, 2020
बीएमडब्ल्यू में बेवजह घूम रहे थे युवकों को पुलिस ने धरदबोचा
बिलासपुर.बीएमडब्ल्यू में बेवजह शहर में फर्राटा भर रहे युवकों पर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही सिरगिट्टी पुलिस को मंगला चौक से तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर तिफरा की ओर भागने की सूचना मिली जिसे बजरंग होटल के पास तैनात जवानों द्वारा रोकने पर नही रुका और तिफरा बस्ती की ओर तेजी से भागने लगे जिनका पेट्रोलिंग बल द्वारा पीछा कर घुरू अमेरी मार्ग पर दबोचा गया जिसमें 03 युवक सिद्धान्त चोपड़ा पिता नवीन चोपड़ा उम्र 21 वर्ष मसानगंज, आकेश लदेर पिता शैलेन्द्र लदेर उम्र 23 वर्ष तिफरा ,दीपक तल्यानी पिता मनहर लाल तल्यानी उम्र 21 वर्ष जरहाभाठा को तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बिना मास्क पहने बेवजह घूमते पाए जाने पर अपराध क्रमांक 169/20 धारा 188,279 ipc 183,184 mv एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया है।