बीए फर्स्ट ईयर में एग्जाम देने के बाद भी कर दिया अब्सेंट, छात्रों ने घेरा विवि


बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा कुछ दिन पूर्व ही बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। जिसमें अधिकतम विद्यार्थी पर्यावरण की परीक्षा में एब्सेंट आ गए हैं । इसकी वजह से उनके रिजल्ट में सप्लीमेंट्री दिखा रहा है ।अधिकतम विद्यार्थी डीपी विप्र महाविद्यालय सीएमडी महाविद्यालय के हैं ,जबकि सभी विद्यार्थी b.a. प्रथम वर्ष में पर्यावरण की परीक्षा देकर उस में उत्तीर्ण भी हो चुके हैं। नियमानुसार विद्यार्थियों को सिर्फ एक ही बार पर्यावरण की परीक्षा देना रहता है, जो विद्यार्थियों द्वारा दे दिया गया उसके बावजूद भी अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में उन्हें इस प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।विद्यार्थियों को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना है ,तो किसी को अन्य किसी विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेना है जिसकी अंतिम तिथि आज ही है अब ऐसे में विद्यार्थी बड़ी असमंजस स्थिति में अपने आप को गिरा पा रहे हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ एच एस होता को ज्ञापन सौंपा गया। और जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम सुधार कर पुनः जारी करने कहा गया ऐसा नहीं करने की स्थिति में विश्वविद्यालय में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।जिसके जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं रहेगा प्रभारी कुलसचिव द्वारा छात्र हित में तत्काल निर्णय लेकर इसे एग्जाम सेक्शन में भिजवाया गया। और 6 दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम पुनः जारी करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा ,मनोज मेश्राम, रानू लता दिनकर, रचना राय ,निखिल सिंह ,पूजा रजक, नंदिनी, आशीष अवस्थी, तारा साहू, अंजोर कुमार, पूजा कश्यप, पुरुषोत्तम, डीकेश्वरी कौशिक आदि विद्यार्थी मौजूद रहे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!