बीजेपी की संकल्प यात्रा की शुरुआत आज से सासंद अरुण साव होंगे शामिल

बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत आज दिनांक 14 अक्टूबर सोमवार को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण  साव जीके नेतृत्व में प्रातः 8:00 बजे से रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रारंभ की जावेगी यह यात्रा रतनपुर नगर में भ्रमण करेगी तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे से करगी रोड कोटा पहुंचेगी जहां पर करगी रोड कोटा के प्रत्येक वार्ड में यह यात्रा पहुंचेगी इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सदस्य मंडलों के पदाधिकारी सदस्य भी शामिल होंगे भाजपा जिला अध्यक्ष रजनी सिंह एवं महामंत्री  रामदेव कुमावत एवं घनश्याम कौशिक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी सदस्य अपने-अपने मंडलों ग्रामीण क्षेत्रों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में यह यात्रा की जावेगी जिसकी अगुवाई सांसद अरुण  सावजी करेंगे भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने इस यात्रा में सभी कार्यकर्ताओं को शामिल होने का आग्रह किया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!