बीजेपी सांसद पर हुआ जानलेवा हमला, बदमाशों ने फेंके बम, चलाई गोलियां

बैरकपुर. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर के सामने बदमाशों ने फेंके बम और 7 राउंड गोलियां भी चलाई. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने जिस जगह पर बीजेपी सांसद पर हमला किया वहां पर सीआईएसएफ का बंकर बना हुआ है. सांसद पर हमला होने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एहतियात के तौर पर सांसद के घर के सामने पुलिस कमिश्नर मनोज समेत भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई.
म्युनिसिपेलिटी के चेयरमैन पर लगाए आरोप
अर्जुन सिंह पर हमला होने के बाद उनके भतीजे और भाटपाड़ा म्युनिसिपेलिटी के चेयरमैन सौरव सिंह का आरोप है की संजय सिंह एवं रंजीत सिंह और उसके गुंडों ने वह पर बम बारी की और गोलियां चलाई.
जारी है आरोपियों की तलाश
वहीं, इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सांसद पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश जारी है. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस लगातार उस वाहन की तलाश में जुटी हुई है, जिसमें सवार होकर अपराधी आए थे.
Related Posts

PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले शुरू किया ये अभियान, जनता से मांगा सहयोग

PoK में हुए चुनावों को खारिज करने से भड़का Pakistan, भारतीय राजदूत को भेजा समन
