बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह को हुआ कोरोना, वीडियो शेयर कर लोगों से की ये अपील
हिसार. हरियाणा के हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) की कोरोना (Coronavirus) जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बृजेंद्र सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है. बताते चलें कि सांसद बृजेंद्र ने कुछ ही दिन पहले अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया था.
अपने वीडियो संदेश में बृजेंद्र ने बताया कि उन्हें हल्का बुखार था. जिसके बाद उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से उनका होम क्वारंटीन में इलाज चल रहा है. इसी के साथ ही उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे का जिक्र करते हुए लोगों के उत्तम स्वास्थ्य की अपील की और उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से जल्द से जल्द कोरोना जांच कराने की अपील भी की.
इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगिटिव ना आने तक वायरस से बचाव के तमाम उपाय अपनाने की अपील भी की ताकि ये बीमारी अन्य लोगों में ना फैल सके. बताते चलें कि बृजेंद्र पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह के बेटे हैं और आईएएस की नौकरी से वीआरएस लेकर हिसार लोकसभा से बीजेपी की सीट पर इस बार चुनाव जीते थे.