June 6, 2020
बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी के निरीक्षण के लिए जिला स्तरीय टीम गठित
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी.जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में खरीफ मौसम प्रारम्भ हो चुका तथा किसान अपने आवश्यक सामग्री बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी दवाई सहकारी एवं निजी विक्रेताओं के माध्यम से लेना प्रारम्भ कर चुके हैं। उप संचालक कृषि अजय कुमार अनंत ने बताया कि जिले में कुल 28 सहकारी समिति है तथा निजी क्षेत्र में बीज के 220, उर्वरक के 112 एवं कीटनाशी के 25 अनुज्ञापन लाईसेंस धारी विक्रेता पंजीकृत है। जो बीज उर्वरक एवं कीटनाशी दवाईयों की आपूर्ति करते है। उक्त स्थिति को देखते हुए जिले में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एच.के भगत को विकासखण्ड कुसमी, शंकरगढ़ एवं बलरामपुर के लिए निरीक्षक नियुक्त किया गया है तथा इसी प्रकार वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आर.सी. भगत निरीक्षक को राजपुर, वाड्रफनगर एवं रामानुजगंज क्षेत्र का निरीक्षक नियुक्त किया गया है। निरीक्षक के रूप में इन्हें संबंधित विकासखण्डों के प्रतिष्ठानों/विक्रेताओं के दुकानों का सतत् निरीक्षण कर बीज एवं उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश तथा कीटनाशी अधिनियम के तहत विक्रेताओं को नोटिस बोर्ड, मूल्य सूची, स्टॉक पंजी, इत्यादि संधारण करना सुनिश्चित करने को कहा गया है। बिना लाईसेंस धारी विक्रेताओं पर अधिनियम के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उर्वरकों का विक्रय शासन द्वारा अंकित मूल्य पर ही पॉस मशीन से ही विक्रय कराना सुनिश्चित करें।