बीते 14 दिनों से एक भी नया पॉजिटिव मरीज नहीं मिलने के कारण बिलासपुर के कई क्षेत्रों को “कंटेनमेंट जोन” से मुक्त किया गया
बिलासपुर. जिला कलेक्टर ने विगत 16 जुलाई को शहर के जिन क्षेत्रों को पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन घोषित किया था। उनमें से अधिकांश क्षेत्रों को आज कंटेनमेंट जोन की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया। दरअसल इन क्षेत्रों में बीते 14 दिनों से कोरोनावायरस कोविड-19 का एक भी नया पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। इसे देखते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन की पाबंदियों से मुक्त किया गया है। जिन इलाकों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है उनमें मोपका का रामकृष्ण नगर, कर्बला बिलासपुर का यश पैलेस रोड, तिफरा का विद्युत नगर, बिलासपुर का बृजेश स्कूल कंपाउंड, इंदिरा विहार और सरकंडा, मुक्तिधाम तथा महाराष्ट्र मंडल वाली गली दुर्गा पंडाल के पास आदि क्षेत्र शामिल है। इसी तरह मौपका विवेकानंद नगर में दुर्गा दुर्गा पंडाल के पास, बन्नाक से रेलवे फाटक रोड, इसी रोड में पानी टंकी के पास, और राजकिशोर नगर के पूर्व घोषित कुछ कंटेनमेंट जोन को पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा ताकिद की गई है कि जिन व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है वे अपनी होम क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी होने तक क्वॉरेंटाइन में ही रहेंगे।