बीपीएल कार्ड का पुनः सर्वे करने की मांग को लेकर प्रदेश सचिव ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों का पुनः सर्वे करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस सचिव महेश दुबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा । महेश दुबे ने बताया कि विस्तारपूर्वक चर्चा कर पिछले 2007 के बाद सर्वे न होने से इस वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार द्वारा नामांकित नाम पिछले 13 वर्षों से इसका लाभ ले रहे हैं ।केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सबसे ज्यादा नुकसान हमारे अपने समर्पित लोगों का हो रहा है ।जिनका नाम राजनैतिक दुर्भावना वश सूची से दूर रखा गया । आज सरकार बनने के लगभग दो साल बाद भी पार्टी संगठन के लोगो को तो दूर विधायक सासद मंत्री द्वारा भी आज तारिख तक किसी एक का भी कार्ड नहीं बना पाएं ।कड़े परिश्रम एवं संघर्षों से राज्य में कांग्रेस की सरकार बननें मे गरीब मध्यम वर्ग के लोगों का विशेष सहयोग रहा है। हमारा दायित्व हैं, इन्हें सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले। पिछले सरकार द्वारा भेद-भाव की नीतियों से प्रभावित लोगों को उनका हक अधिकार मिल सके। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शीघ्र ही ठोस कदम उठाकर बी पी एल सर्वे करने का आश्वासन दिया ।