June 15, 2020
बुधवारी बाजार शाम 7 बजे तक ही खुलेगा, शनिवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा
बिलासपुर. राज्य शासन द्वारा कोविड 19 पर अंकुश लगाने के लिए लागू लाकडाउन में छूट देते हुए सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक दुकान खोलने की छूट प्रदान की है। इस संबंध में सोमवार को बुधवारी बाजार व्यापारी संघ की बैठक हुई। संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश छबड़ा ने बताया कि इस बैठक में संघ के सभी सदस्यों ने बुधवारी बाजार की दुकानों को शाम 7 बजे तक ही खोलने का निर्णय लिया है। इसके अलावा शनिवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। मेडिकल स्टोर को साप्ताहिक अवकाश से छूट दी गयी है। इसी तरह शनिवार को डेयरी दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। संघ के सभी सदस्यों को नियम का कड़ाई से पालन करने अनुरोध किया गया है।