बुमराह के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने ली हैट्रिक, अपने नाम किया यह रिकॉर्ड


रावलपिंडी.पाकिस्तान के 16 साल के तेज गेंदबाद नसीम शाह टेस्ट मैचों में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं. शाह ने बांग्लादेश के साथ यहां के पिंडी इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को लगातार गेंदों पर तीन विकेट लेकर अपना नाम रिकार्डबुक में दर्ज करा लिया.

इससे पहले यह रिकार्ड बांग्लादेश के लेग स्पिनर आलोक कपाली के नाम था. कपाली ने 2003 में 19 साल की उम्र में टेस्ट हैट्रिक लेने वाला सबसे युवा गेंदबाज बनने का गौरव हासिल किया था. नसीम ने यह रिकार्ड 17 साल के बाद ध्वस्त कर दिया है. नसीम से पहले टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ली थी. बुमराह ने पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज में उसी के घर में हैट्रिक लेने के कमाल किया था.

नसीम ने बांग्लादेशी पारी के 41वें ओवर की चौथी गेंद पर नजमुल हुसैन शांटो को पगबाधा आउट किया और फिर अगली गेंद पर तैजुल इस्लाम को पगबाधा आउट करते हुए हैट्रिक के करीब पहुंचे. 41वें ओवर की अंतिम गेंद पर नसीम ने महमुदुल्लाह को हैरिस सोहेल के हाथों कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी की.

इस मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नसीम ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के चार विकेट चटका दिए थे. बांग्लादेश के छह विकेट गिरने के बाद वह 86 रन पीछे थी और उस पारी की हार का संकट भी आ गया. इस मैच में पाकिस्तान की जीत तय हो गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!