बुर्जुग दंपत्ति पर हमला, फैली सनसनी

घर में सो रही बुर्जुग महिला की गला घोंटकर हत्या, पति घायल

बिलासपुर। घर में बुजुर्ग दंपति घर में रात्रि आराम कर रहे थे। इस दौरान देर रात अज्ञात लागों ने बिजली कनेक्शन तार काट दिया। पंखा बंद होने पर बुर्जुग घर निकला तो घात लगाये बैठे अज्ञात लोगों ने गलाघोट कर हत्या इरादे से दबोच लिया। शोर शराबा सुनकर बुजुर्ग महिला भी बाहर निकली को उसका भी गला दबा दिया गया। इस वारदात में महिला की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं उसका अचेत अवस्था में पड़ा रहा। सुबह जब घटना की सूचना ग्रामीणों को लगी तो क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया है।
मुंगेली से लगे ग्राम रामगढ़ में महामाया मंदिर के पास निवासरत लक्ष्मण साहू व उसकी पत्नी खोरबहरीन साहू दोनों अधेड़ उम्र के हैं। पेशे से खेती किसानी करने वाले इस बुर्जुग परिवार से किसी की कोई दुश्मनी भी नहीं है। बीती रात बुर्जुग दंपत्ति अपने घर में आसाम कर रहे थे इस बीच देर रात अज्ञात हत्यारों ने उनके घर के बिजली तार को निकाल लिया। अचानक बिजली और पंखा बंद होने पर बुर्जुग लक्ष्मण साहू घर से बाहर निकला तो घात लगाये बैठे दो लोगों ने उन्हें दबोचकर गला दबा दिया। शोर शराबा सुनकर उनकी पत्नी खोरबहरीन बाई भी बाहर निकली को हत्यारों ने उसे भी दबोचकर गला घोंट दिया, दोनों को मरा हुआ समझकर मौके से आरोपी भाग निकले। सुबह घर के बाहर दोनों पति-पत्नी को अचेत अवस्था में पड़ा देख ग्रामीण जब में गए तो पति लक्ष्मण साहू की सांसे चल रही थी वहीं उसकी पत्नी खोरबहरीन बाई की मौत हो चुकी थी। वृद्ध ने रात्रि घटना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी, उसने बताया कि दो लोगों ने गला दबोचकर हत्या करने की कोशिश की है, जिसके चलते उनकी पत्नी जान चली गई । इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हत्यारों ने बुर्जुग दंपत्ति को क्यों निशाना बनाया है यह समझ से परे हैं। पेशे से कृषक दंपत्ति का किसी से कोई विवाद भी नहीं है। वहीं उनके घर में डकैती के भी कोई पुख्ता प्रमाण नजर नहीं आ रहे हैं। बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात हत्यारों की तलाश कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!