बेजा-कब्जा दिसंबर तक हटाएं : संभागायुक्त बंजारे

बिलासपुर. सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय के सुव्यवस्थित संचालन के लिये विभिन्न कार्यों को समय पर पूर्ण कराएं। यह प्रदेश का एकमात्र मानसिक चिकित्सालय है। संभागायुक्त श्री बी.एल.बंजारे ने आयोजित जीवनदीप समिति की बैठक में उक्त बातें कही। संभागायुक्त ने कहा कि मानसिक चिकित्सालय सीमा के अंदर बेजा-कब्जा को माह दिसंबर तक हटाएं, ताकि चिकित्सालय परिसर के बाउन्ड्रीवाल निर्माण को समय पर पूर्ण किया जा सके। इसके लिये तत्काल विधिवत कार्यवाही की जाय। चिकित्सालय परिसर में हरा-भरा बनाये रखने गत जुलाई माह में एन.टी.पी.सी.के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया है। गर्मी में मरीजों की सुविधा की दृष्टि से डन्टिंग कूलर जीवनदीप समिति मंे उपलब्ध राशि से लगाया गया है। अस्पताल परिसर के समतलीकरण के पश्चात पानी निकासी के लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। परिसर के विद्युत व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है। सेंदरी मोड़ से चिकित्सालय तक सड़क बत्ती भी लगाया जायेगा। इसके लिये विद्युत विभाग को आावश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा स्वस्थ मरीजों के लिये कौशल प्रशिक्षण, योग शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, भवन के रख-रखाव, मरीजों के परिजनों हेतु धर्मशाला निर्माण, अग्निशामक यंत्र, एक्सरे, पैथोलेब एंव विद्युत कक्ष निर्माण के संबंध में चर्चा की गई और नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्य राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के न्यायाधीश, अपर कलेक्टर श्री साहू, लोक निर्माण, विद्युत, परिवहन, समाज कल्याण, छ.ग.मेडिकल सर्विसेस, एन.टी.पी.सी. के अधिकारी एवं चिकित्सकगण मौजूद थे। राज्य मानसिक चिकित्सालय के अधीक्षक एवं सदस्य सचिव डाॅ.नंदा ने पिछली बैठक की कार्यवाही विवरण एवं पालन प्रतिवेदन से अवगत कराया।  

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!