बेटी लिपाक्षी के जन्मदिन को गणेश चलाक द्वारा एक संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया

मालखरौदा. जिला जांजगीर चाम्पा ब्लॉक मालखरौदा अंतर्गत आने वाले ग्राम सकर्रा के निवासी एवं जनता कांग्रेस (जे) के जांजगीर चाम्पा अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष माननीय श्री गणेश चलाक जी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 सितम्बर को अपनी एकलौती बेटी लिपाक्षी का आठवां जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से गृहग्राम सकर्रा में मनाया गया। जिसमें श्री चलाक जी ने अपनी बेटी के जन्मदिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जिसमें श्री चलाक जी ने अपनी बेटी लिपाक्षी के द्वारा जन्मदिन पर मोमबत्ती ना बुझाकर पेड़ लगवाये और श्री चलाक जी और बेटी लिपाक्षी के साथ-साथ चलाक जी का पुरा परिवार ने संकल्प लिया की वो अपने या परिवार के किसी भी सदस्य की जन्मदिन को मोमबती बुझाकर नही मनायेंगे बल्कि एक पौधारोपण करके मनायेगे और साथ ही साथ और लोगो को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। श्री चलाक जी अपनी बेटी के जन्मदिन को हर साल धूमधाम से मनाते है जो की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हुआ। वे इस कार्यक्रम को बहुत ही मेहनत और लगन से करते है। जो की बहुत खुशी की बात है। इस कार्यक्रम में ग्राम एवं बाहर के बहुत लोग उपस्थिति दी और बेटी को शुभआशिर्वाद दिये। जिसमें मुख्य रूप से पारेस्वर शतरंज जी, रतन सिंह टंडन जी, धनेश्वर रात्रे जी, ररविन्द मल्होत्रा जी, रामसाय लहरे जी, श्री अजय गवेल जी (उपाध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ मालखरौदा), संजय गवेल जी, करन अजगल्ले जी, देवेन्द्र रात्रे जी, सम्पत बरेठ जी, हुपेन्द्र साहु जी, मनहरन कमलेश जी, राजा बंजारे, गुरु साहु, हिरेस साहु, सुखदेव चन्द्रा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। पारेश्वर सतरंज,धनेश्वर रात्रे, राजा बंजारे, हिरेश साहू, मनहणर कमलेश, हुपेन्द्र साहू, संजय गबेल, सुख देव चन्द्रा, गोपाल गौतम, भरत निर्मकर, गूरू साहू, ररविन मलहोत्रा, रतंन सिहं टडंन, रामसाय लहरे आदि।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!