बेमौसम हो रही मूसलाधार बारिश से लोग हो रहे हलाकान


बिलासपुर. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पर असर पडऩे लगा है। नदी तालाबों के अलावा बांधों में भी पर्याप्त मात्रा में जल भराव होने के बाद भी बेमौसम बारिश ने सभी को हलाकान कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस बारिश को फसलों के लिए नुकसान दायक बताया जा रहा है तो वहीं शहरी क्षेत्र में नालियां भर गई है गंदगी सड़कों में फैल रही है। कई इलाकों के घरों में पानी भराव होने लगा है जिसके चलते संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। नालियों से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से शहरवासी वर्षों से जूझ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन मरम्मत और निर्माण कार्य में लाखों रुपये नालियों की निकासी के लिए खर्च करती है इसके बाद भी शहर में स्थिति जस की तस है।

कोरोना काल में लोग कंगाली के दौर से गुजर रहे हैं। चारों तरफ संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है इसी बीच बेवजह हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पर खास असर पडऩे लगा है। निचली बस्तियों के अलावा झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों का जीना दुर्भर हो रहा है। रोजी-मजदूरी करने वालों भी खाली हाथ बैठे हुए है, उन्हें बारिश की वजह से काम नहीं मिल पा रहा है। वहीं ठेला-गुमटी व फुटपाथ में कारोबार करने लोग भी परेशान है। सड़कों में नाली का पानी और कचरा फैल रहा है। शहर के कई इलाकों में नगर निगम द्वारा सफाई व्यवस्था पर नहीं दिया जा रहा है। सड़कों पर कचरों ढेर संक्रमण भी फैल रहा है। एक ओर जहां करोना वायरस के प्रकोप के कारण लोग मुसीबत की दौर से गुजर रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से खतरा और भी बढऩे लगा है। शहर के मुख्य मार्गों में बारिश का पानी भर जाने से लोग हलाकान हो रहे हैं। रूक-रूक तेज गरज चमक के साथ हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में जन जीवन पर खासा असर पड़ा है। धूप-छांव के बीच अचानक से तेज बारिश होने के कारण कारोबार में भी लोगों को नुकसान सहना पड़ रहा है। पुराना बस स्टैंड, गोलबाजार, श्रीकांत वर्मा मार्ग, मगरपारा रोड, विनोबा नगर सहित शहर के अधिकांश इलाकों के सड़कों नाली का पानी भराव होते रहा। वहीं कई जगहों पर सड़कें धंस भी रही है लोग हादसे का शिकार भी हो रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!