बेलतरा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता : त्रिलोक श्रीवास
बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है और वर्षों से हम लोग बेलतरा की माटी के सेवा में लगे हुए हैं. आप लोगों के आशीर्वाद से विगत 20 वर्षों से लगातार स्थानीय निकाय नगरी निकाय में प्रतिनिधित्व का अवसर मिल रहा है, तो जहां तक अपनी क्षमता और क्षमता से बाहर भी बेलतरा क्षेत्र के माटी और मानुष के सेवा कार्य हमारे लिए सौभाग्य का कार्य है, और यहां के माटी और मानुष की सेवा करते रहें. आजीवन आपका प्रेम और विश्वास बना रहे. इसी प्रयास में मैं और मेरा परिवार लगा रहता है. यह उद्गार जिले के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़वट में मुक्तिधाम प्रतीक्षालय भवन निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से व्यक्त किए.

इस अवसर पर ग्राम की सरपंच श्रीमती फिरतीन देव कुमार, रविदास, कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, प्रकाश शर्मा, कौशल श्रीवास्तव एवं ग्राम के प्रमुख पंडित भागीरथी चौबे, पुरुषोत्तम चंद्राकर, साबित लाल कश्यप, रामफल साहू, उपसरपंच तुकाराम चंद्राकर, रामप्रसाद चंद्राकर, राजकुमार विश्वकर्मा, दीपक चौबे, श्रीमती रानी श्रीवास, संतोष कुमार, उमेश श्रीवास सहित ग्राम पंचायत के पंच एवं सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित थे. इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के प्रयासों से ग्राम में 3 तालाबों के गहरीकरण के कार्य भी स्वीकृत हो गए हैं एवं ग्राम में ही धान चबूतरा कार्य भी स्वीकृत हुए हैं.