बेलतरा विधान सभा के 25 सरपंचों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 82650 रुपये का योगदान दिया


बिलासपुर. सत्येन्द्र कौशिक सांसद प्रतिनिधि छाया वर्मा सांसद राज्य सभा के नेतृत्व में बेलतरा विधान सभा के 25 सरपंच सहित जनपद सदस्य एवम कांग्रेस जन छाया वर्मा सांसद एवं भुपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ से रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में शाम 5:30 बजे मुलाकात किये एवम उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष में 82650 रुपये का योग दान दिए एवम बेलतरा क्षेत्र के लिए बेलतरा को पूर्ण तहसील बनाने, बेलतरा में महाविद्यालय खोले जाने एवं सरकारी विश्राम गृह का निमार्ण और कोलवाशरी से बेलतरा वालो के परेशानियों से निजात दिलाने का मांग किये साथ सभी सरपंचों द्वारा अपने अपने गॉंवों के समस्या और निर्माण कार्य हेतु मांग पत्र दिए । मुख्यमंत्री द्वार बेलतरा को जल्द तहसील बनाने हेतु घोषणा करने का आस्वासन दिया गया एवं अन्य सभी मांगो पर उचित पाए जाने पर पूरा करने का आश्वासन दिया गया। मुख्यमंत्री जी से मिलने वालों में कांग्रेस नेता रामकुमार भोई , वीरेंद्र गौरहा, शीतल दास मानिकपुरी , गणेश कौशिक , मनीष सेंगर ,वासुदेव बिजौरे , निलकेश्वर दास, सत्यनारायण मरकाम, हजारीलाल भरद्वाज, ओमप्रकाश उइके, जनपद सदस्य सदन सिंह , जनपद सदस्य मीना भारद्वाज, ज्योति महादेवा, मजूरपहरी उपसरपंच सुरेश श्याम, सरपंच पति अशोक पाटले, करड़ी सरपंच मिथुन राजेन्द्र वर्मा, विटकुली (उ) उपसरपंच सहोरन यादव , सरपंच नैन सिंह, कोरबी सरपंच कपिल साहू, लिमहा सरपंच अमर सिंह सरोटियां, सलखा सरपंच सुनीता रामदुलारी खरे, धौरामुण्डा उषा सत्यनारायण मरकाम,रामपुर सरपंच संतोष पटेल, उपसरपंच संतोष कुमार , बसहा सरपंच सुनीता देवी साहू , बृजेश साहू, टेकर सरपंच अभिमन्यु सूर्यवंशी, मटयारी सरपंच राजेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, खैरा (ड) सरपंच पति जगत राम सोनी, डगनिया उपसरपंच जगमोहन विश्वकर्मा, राधे कश्यप , नागोई सरपंच पति बुधनाथ पैगोर,सरपंच गंगोत्री पैगोर, उरतुम सरपंच , खैरा (ल) सरपंच अनिता कोहली, लक्ष्मीनारायण, लक्ष्मीकांत सोनी, उप सरपंच विश्राम सिंह, जाली सरपंच पति धर्मेंद्र मरावी, मेलनाडीह सरपंच पति मनीराम जगत आदि ने मुलाकात किये ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!