बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने ग्राम कछार में किया माता चौरा जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण


बिलासपुर. शनिवार को बेलतरा के विधायक  रजनीश सिंह ने ग्राम कछार में माता चौराहा जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में विधायक रजनीश सिंह ग्रामीणों को नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाइयां देते हुए कोरोना महामारी के चलते हमेशा मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को लेकर सरल भाषा में समझाइश दी। इस दौरान सर्वश्री जनक देवांगन, अनिल पांडे, रामनिवास शर्मा, अवधेश, शिवानंद सराफ, राज कैवर्त्य,धनी यादव, सुखदेव साहू, रामकुमार साहू,कातिक राम साहू, बंटी यादव, घनश्याम साहू, दिलीप पटेल, मनहरण पटेल, लश्क्ष्मी यादव, गुड्डू साहू, सनी यादव, बंटी यादव,नागिन यादव, सहित माता चौरा सेवा समिति के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!