बेहद कम कीमत में Nokia 2.4 हुआ लॉन्च, जानें क्या हैं इस Smartphone के फीचर्स


नई दिल्ली. नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia 2.4 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. एचएमडी ग्लोबल (HMD Global)  ने 26 नवंबर को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी. नया Nokia 2.4 एक बजट फोन है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत…

Nokia 2.4 की कीमत
नोकिया मोबाइल इंडिया (Nokia Mobile India) ने इस नए डिवाइस की कीमत (Nokia 2.4 Price in India) 10,399 रुपये रखा है.

ये हैं फीचर्स
डुअल-सिम (Nano) नोकिया 2.4 एंड्रॉइड 10 (Android 10) पर रन करता है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5 इंच एचडी + (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है. इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. फोन में पंच होल के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा है. इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है.

इसके अलावा दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. फोन में Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर है. फोन में 3/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन है. फोन में 4,000mAh बैटरी है, जो स्टैंडर्ड 10 वॉट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.

सबसे अच्छी बात ये है कि Nokia 2.4 में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. फोन 2/3GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!