नोटिस में कहा गया है कि बी.एन. गोल्ड रियल स्टेट एलाईड लिमिटेड की सम्पत्ति अम्बिकापुर के बनारस चौक स्थित आई.डी.बी.आई बैंक में खाता क्रमांक 073102000023038 तथा सीएफ खाता क्रमांक 001102000042927 में राशि क्रमशः 50 हजार रूपए व राशि 14 लाख 65 हजार 547 रूपए को छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा-7 के तहत अंतः कालीन आदेश क्यों न कुर्क किए जाने हेतु आदेश पारित किया जाए। नियत तिथि पर अनुपस्थित रहने की दशा में यह मानते हुए कि संबंधितों को कुछ नहीं कहना है प्रकरण में अग्रेत्तर कार्यवाही कर दी जाएगी।