बैंक पांच सेक्टरों में 30 सितंबर से पहले ऋण स्वीकृति के लक्ष्य पूरा करें : कलेक्टर

बिलासपुर. कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देशित कर कहा है कि वे उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग रूरल मिशन, आर.एल.एम, अर्बन मिशन और अंत्यावसायी विभागों से संबंधित ऋण योजनाओं के प्रकरणों में स्वीकृति के साथ ही ऋण वितरण की कार्यवाई 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। वे आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंथन में डीएलसीसी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कलेक्टर ने उक्त पांचों विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि वे आगामी 27 सितंबर तक उक्त योजनाओं में प्रेषित प्रकरणों के निराकरण के लिये संबंधित बैंक अधिकारियों से समन्वय करें। उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को दोपहर 1 बजे बैंकवार उक्त विभागों से प्रेषित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।

इसके पूर्व कलेक्टर ने उक्त विभागों के प्रकरणों की बैंकवार समीक्षा की और उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड प्राथमिकता के क्षेत्र, कृषि लोन बैंकों की क्रेडिट डिपाजिट, प्रधानमंत्री रोजगार योजना आदि की बैंकवार समीक्षा की गई। बैंकों को सीडी रेशियों मेनटेन करने के निर्देश दिए गए।बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.एस.उईके, श्री बी.सी.साहू, मुख्य महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार एवं लीड बैंक अधिकारी श्री अजय दुबे सहित सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रबंधक और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।